बिहार चुनावः उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल ने पटना में डाला वोट, लोगों से की ये अपील

11/3/2020 7:31:42 AM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राज्यपाल फागू चौहान ने अपना वोट डाला।

सुशील कुमार मोदी ने पटना के राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल में मतदान केंद्र संख्या- 4 पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें, अपना वोट डालें, सामाजिक दूरियां बनाए रखें और नकाब पहने रहें। वहीं राज्यपाल ने पटना के दीघा के सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा।

बता दें कि दूसरे चरण में 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता वोट देंगे। इनमें 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 पुरुष, 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला और थर्ड जेंडर के 980 मतदाता शामिल हैं।
 

Nitika