मुजफ्फरपुर में बढ़ा डेंगू का प्रकोप...10 और नए मिले मरीज, 246 के पार पहुंची संख्या

10/14/2023 2:59:41 PM

मुजफ्फरपुर: बिहार में डेंगू का कहर लगातार जारी है। राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को भी डेंगू के 10 नए मरीज मिले हैं, जिससे मरीजों की कुल संख्या 246 के पार पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र मुशहरी से डेंगू का एक मरीज, बोचहा से 2 मरीज, कुढ़नी से 2 मरीज, शहरी क्षेत्र कांटी से एक मरीज, सकरा से एक मरीज और मोतीपुर से एक मरीज मिला हैं। अब तक सबसे ज्यादा मरीज मुशहरी में ही मिले है। बता दें कि मलेरिया की तरह डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से फैलता है। इन मच्छरों को 'एडीज मच्छर' कहते है जो काफी ढीठ मच्छर है और यह दिन में भी काटते हैं। यह रोग बरसात के मौसम में तथा उसके तुरन्त बाद के महीनों अर्थात् जुलाई से अक्टूबर में सबसे अधिक होता है।

डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, शरीर पर दाने, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव और सदमा होता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है।



 

Content Editor

Swati Sharma