बिहार में डेंगू का प्रकोप...गया में 27 वर्षीय युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

10/26/2023 2:17:47 PM

गया: बिहार के गया जिले में डेंगू से पहली मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को डेंगू से ग्रसित एक 27 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, जिले में डेंगू से हुई पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

गया में डेंगू से पहली मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम संतोष यादव (27) है, जोकि जिले के गुरारू प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जाता है कि 23 अक्टूबर को संतोष यादव गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आया था। जांच के दौरान वह डेंगू से पीड़ित पाया गया, जिसके बाद उसे डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया था। इसी बीच बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिले में डेंगू से हुई पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ एन के पासवान ने बताया कि बुधवार को डेंगू से ग्रसित एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के बावजूद बिहार में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।






 

Content Editor

Swati Sharma