कांग्रेस की मांग- कोरोना के बीच चुनाव कराने पर सर्वदलीय बैठक बुलाए निर्वाचन आयोग

7/12/2020 11:25:41 AM

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राजनीतिक दल चुनाव टालने की बात कह रहे है। इसी बीच अब कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराने के मुद्दे पर सभी दलों की राय जानने के लिए निर्वाचन आयोग से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इस हालात में चुनाव आयोग को चाहिए कि वह सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी पक्षों की राय ले। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के मुद्दे पर आयोग न सिर्फ आम लोगों की सुरक्षा बल्कि चुनावकर्मी तथा सुरक्षाकर्मियों को भी ध्यान में रख कर ही कोई फैसला करें।

मिश्रा ने कहा कि वर्तमान स्थिति चुनाव के लिए बिल्कुल ही उपयुक्त नहीं है। ऐसे हालात में चुनाव कराने से लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यदि आगे के दिनों में भी ऐसे ही हालात रहे तो राजनीतिक दलों को चुनाव में जाने के लिए सोचना पड़ेगा।

Edited By

Ramanjot