BJP-JDU के बीच सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, भाजपा ने की 50-50 के फॉर्मूले की मांग

9/2/2020 2:07:09 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं अब भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। भाजपा सांसदों ने मांग करते हुए कहा कि 50-50 के फॉर्मूले पर जदयू के साथ सीट बंटवारा किया जाए।

जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार से भाजपा के सभी सांसदों की हुई बैठक में कुछ सांसदों ने इस मांग को उठाया कि बिहार विधानसभा में जदयू के साथ सीटों का बंटवारा 50-50 के फॉर्मूला पर होना चाहिए। वहीं बैठक में सांसदों ने कहा कि जिस तरीके से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू ने बराबर 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इसी फॉर्मूले को 2020 विधानसभा चुनाव में दोहराना चाहिए।

सांसदों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में दोनों मुख्य दलों के बीच बराबर सीटों का बंटवारा नहीं होता है तो इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा।

Nitika