​"दीपांकर भट्टाचार्य का बयान बिहार को कलंकित करने वाला", मंत्री प्रेम कुमार का हमला- वे दिवालिया मानसिकता के व्यक्ति

Tuesday, Jan 21, 2025-01:40 PM (IST)

पटना: बिहार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका वक्तव्य बिहार को कलंकित करने वाला है।  

'दीपांकर का बयान कहीं से भी राजनीतिक नहीं'
डा. कुमार ने सोमवार को कहा कि दीपांकर का बयान कहीं से भी राजनीतिक नहीं है, और ना ही नेता विपक्ष की तरह का बयान कहा जा सकता है। बल्कि यह बयान बिहार के प्रति घृणा फैलाने वाला, कुत्सित मानसिकता, बीमार मानसिकता वाला बयान है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बारे में कटाक्ष करना छोटी मुंह बड़ी बात है। आज पूरे देश में सभी राज्यों से बेहतर और उत्तम प्रदेश की ओर उत्तर प्रदेश अग्रसर है।

मंत्री ने कहा कि बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रही है और विकसित बिहार के सपना को पूरा कर रही है। भट्टाचार्य चीन के गोद में खेलने वाले, घटिया सोच वाले, दिवालिया मानसिकता के व्यक्ति हैं, उनका बयान निंदनीय है। चीनी एजेंट वाला बयान है। मैं इस बयान की घोर निंदा करता हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static