बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना मामलों में आई कमी, देश के टॉप-10 राज्यों की लिस्ट से हुआ बाहर

1/11/2022 1:20:55 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना के मामलों में थोड़ी सी कमी देखने को मिली है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4737 नए मामले सामने आए हैं, जो कि रविवार के आंकड़ों से कम है। हालांकि एक दिन में 45 हजार जांचें घटा दी गई तो 300 पॉजिटिव केस भी कम हो गए हैं। इसलिए अभी खतरा टला नहीं है। लोगों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है।

दरअसल, राज्य में सोमवार को कोरोना के 4,737 नए मामले सामने आए, जो रविवार के आंकड़े से 6% कम है। रविवार को 5,022 कोरोना केस आए थे। सोमवार को नए मामलों में कमी के कारण राज्य, देश के टॉप-10 राज्यों की लिस्ट से बाहर हो गया। नए पॉजिटिव मामले में बिहार 11वें स्थान पर रहा। हालांकि, आंकड़ों में कमी सैंपल की जांच में कमी से आई है।


वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 4737 नए मामलों में सबसे अधिक 2566 मामले पटना में सामने आए हैं। संक्रमण से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बता दें कि सोमवार को 1,51,475 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। जबकि, रविवार को 1,96,909 सैंपल की जांच हुई थी।
 

Content Writer

Nitika