गया: कलयुगी बेटे ने जिंदा मां को मार डाला – डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर हड़पी संपत्ति!
Sunday, Nov 23, 2025-08:03 AM (IST)
Gaya News: गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी जीवित मां को मृत घोषित कराकर मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल कर लिया और उसी आधार पर मां की संपत्ति अपने नाम करा ली। अब मां खुद जीवित होने का सबूत लेकर नगर निगम पहुंची तो पूरा घोटाला खुल गया।
क्या है पूरा मामला?
गोसाईबाग निवासी दिलीप कुमार ने 6 जून 2024 को गया नगर निगम में आवेदन देकर बताया कि उनकी मां मीना देवी की मौत 28 फरवरी 2024 को वृद्धावस्था के कारण हो गई। आवेदन के साथ वार्ड-17 की पार्षद सोनी देवी का अनुशंसा पत्र, दो गवाहों (बाबूलाल और शंकर प्रसाद) के आधार कार्ड और दंडाधिकारी के समक्ष शपथ-पत्र भी जमा किया गया।
निगम के कर्मचारी धीरज कुमार ने जांच की और 28 जुलाई 2024 को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद 3 अक्टूबर 2024 को मीना देवी का आधिकारिक मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया।
मां का गंभीर आरोप
मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होते ही दिलीप कुमार ने गोसाईबाग स्थित मां के मकान को अपने नाम कराने के लिए तुरंत आवेदन कर दिया और कुछ ही महीनों में संपत्ति का नामांतरण भी पूरा कर लिया। मीना देवी ने शिकायत की है कि उनका बेटा उनकी संपत्ति हड़पना चाहता था, इसलिए यह पूरा खेल रचा गया। पार्षद सोनी देवी ने अनुशंसा पत्र पर अपने हस्ताक्षर से साफ इनकार किया है और हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच कराने की बात कही है।
नगर निगम की सफाई और आगे की कार्रवाई
उपनगर आयुक्त शशि शेखर ने इसे गंभीर धोखाधड़ी करार देते हुए पूरी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा, “यह सिस्टम में बड़ी चूक है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को और सख्त किया जाएगा।” गया नगर निगम पहले भी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी के कई मामलों में सुर्खियों में रहा है। यह नया केस एक बार फिर सिस्टम की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

