पुलिस विधेयक पर गतिरोध जारी, विपक्ष ने सभाध्यक्ष कक्ष के आगे दिया धरना

3/23/2021 6:32:01 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में आज विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 के विरोध में सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के कक्ष के द्वार पर धरना दिया, जिसके कारण सभा कार्यवाही अपराह्न 4:30 बजे शुरू नहीं हो पाई।

विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 के विरोध में सभाध्यक्ष के कक्ष के द्वार पर धरना दिया। मार्शल की बार-बार की गई कोशिश के बावजूद विपक्षी सदस्य धरने पर बैठै रहे, जिससे सभाध्यक्ष सदन में नहीं पहुंच पाए। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुलाया गया और वे विपक्षी सदस्यों को धरने से उठाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। विपक्ष के धरने के कारण सभाध्यक्ष अपने कक्ष से बाहर नहीं निकल पाए, जिससे सभा की कार्यवाही अपराह्न 4:30 बजे शुरू नहीं हो पाई।

इससे पूर्व विपक्ष के हंगामे के कारण सभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न 4:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। इस तरह मंगलवार को सभा की कार्यवाही 4 बार स्थगित की जा चुकी है।

Content Writer

Nitika