पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर, डिप्टी CM और तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि

6/17/2020 7:14:28 PM

 

पटनाः भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में पटना के जवान सुनील कुमार शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है। इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।

पटना एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद सेना के जवानों की मौजूदगी में सुशील कुमार मोदी, सांसद रामकृपाल यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री और विधायकों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर दानापुर ले जाया जाएगा।

बता दें कि बिहार रेजीमेंट सेंटर के हवलदार सुनील कुमार भारत-चीन सीमा पर गालवान में तैनात थे। सुनील कुमार बिहटा के तारानगर के सिकरिया के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार दानापुर में रह रहा है।

Nitika