गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना, जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

5/18/2021 2:56:48 PM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों केे बीच जमकर फायरिंग हुई। गोलियों की अावाज से पूरा इलाका गूंज उठा। इतना ही नहीं, गोलीबारी की इस घटना में एक ट्रैक्टर में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फतुहां थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है। बताया जा रहा है जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। आज देखते ही देखतेे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी। गोलीबारी इतनी जबरदस्त थी कि इसकेे चलते एक ट्रैक्टर में आग लग गई। इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। जब स्थिति पर नियंत्रित नहीं पाया जा सका तो मामले की जानकारी फायर स्टेशन को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर, गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लगभग दो दर्जन राउंड फायरिंग की गई।

Content Writer

Ramanjot