बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक की तिथि तय, इस दिन लिया जाएगा निर्णय

5/23/2022 12:46:11 PM

पटनाः बिहार में जातीय जनगणना को लेकर लंबे समय से राजनीति हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर सरकार दबाव बनाए हुए हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया था कि सर्वदलीय बैठक करके इस पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं अब सरकार ने 27 मई को सर्वदलीय बैठक को लेकर सरकार ने तिथि तय की है, जिसके लिए सभी पार्टियों के नेताओं को फोन पर बैठक की जानकारी दी जा रही है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने इसपर दिल्ली में बयान देते हुए कहा की आज हमें फोन आया है कि 27 मई को जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक होगी। वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जब इस पर सवाल किया गया तो वे सवाल से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जो सरकार का निर्णय होगा वही हम सभी का निर्णय होगा। जातीय जनगणना में कहीं बीजेपी की वजह से समय डीले तो नहीं हो रही है इस सवाल को लेकर उप मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली।

Content Writer

Ramanjot