प्याज की बोरी में छिपाकर लाई जा रही थी विदेशी शराब, चेकिंग के दौरान पुलिस भी रह गए सन्न...तस्कर फरार
Thursday, Aug 07, 2025-02:38 PM (IST)

Foreign liquor seized in Darbhanga: बिहार के दरभंगा में आज अहले सुबह पुलिस ने 1058.73 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान चालक और शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटासा बाजार से वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन में प्याज की बोरी में छिपा कर रखी गई विदेशी शराब जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुल 1058.73 लीटर विदेशी शराब वैन से बरामद किया गया है। कार्रवाई के दौरान चालक और शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जब्त वाहन के निबंधन संख्या के आधार पर वाहन स्वामी का पता किया जा रहा है।