सांसद गोपालजी ने दरभंगा में बनने वाले एम्स के लिए CM का जताया आभार, कहा- 8 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

11/6/2021 12:09:35 PM

दरभंगाः मिथिला में केंद्र दरभंगा में बनने वाले एम्स के लिए कैबिनेट ने दो सौ एकड़ जमीन को मंजूरी दी है। वहीं इसके लिए दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एम्स बनने से आठ करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। ये मिथिलावासियों के लिए दीपावली का तोहफा है।

सांसद गोपालजी ठाकुक नर ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स का निर्माण होगा। मिट्टीकरण के साथ-साथ बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण से आठ करोड़ मिथिलवासी सहित नेपाल और पश्चिम बंगाल के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।

सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय और दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर लगातार सभी स्तरों पर प्रयासरत हूं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static