Darbhanga Job Camp 2025:बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! दरभंगा जॉब फेयर में रॉयल एनफील्ड–टाटा समेत कई कंपनियां करेंगी भर्ती
Wednesday, Nov 26, 2025-06:46 PM (IST)
Darbhanga Job Camp 2025: अगर आप Job Search में जुटे हैं और चाहते हैं कि किसी नामी कंपनी में शानदार पैकेज के साथ काम करने का मौका मिले, तो यह खबर आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं। 1 दिसंबर 2025 को दरभंगा में एक बड़ा Job Camp आयोजित होने जा रहा है, जहां देश की आठ प्रमुख कंपनियां मिलकर लगभग 200 अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगी।
श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा में यह विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
- Venue: संयुक्त श्रम भवन, रामनगर आईटीआई के पास, लहेरियासराय, दरभंगा
- Date: 1 दिसंबर 2025 (सोमवार)
- Timing: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर सीधे पहुंचकर Walk-In Interview में भाग ले सकते हैं। यह युवाओं के लिए Career Opportunity पाने का बेहतरीन मौका है।
इन बड़ी कंपनियों में मिल सकती है नौकरी
इस रोजगार शिविर में TVS Training and Services Limited के तहत कई जानी-मानी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इन कंपनियों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी:
- Royal Enfield
- TATA Electronics
- Indo MIM Limited
- Gestamp Automotive
- GKN Driveline India Ltd
- Madras Engineering Industries Ltd
- BorgWarner Morse Systems
- TVS Indeon Limited
एक ही जगह पर इतनी बड़ी कंपनियों का मौजूद होना युवाओं के लिए दुर्लभ मौका है, जहां वे अपनी योग्यता के अनुसार Placement पा सकते हैं।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर
इस जॉब कैंप में शामिल कंपनियों के HR प्रतिनिधि मौके पर ही इंटरव्यू लेंगे और योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कौशल, योग्यता और अनुभव के आधार पर Job Offer मिलने का अवसर रहेगा।

