OMG...दरभंगा एयरपोर्ट ने पटना एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे, यात्रियों के मामले में देश के Top 50 में शामिल

2/2/2021 5:08:08 PM

 

दरभंगाः दरभंगा एयरपोर्ट ने पटना एयरपोर्ट को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। यात्रियों की संख्या के मामले में जहां एक तरफ दरभंगा एयरपोर्ट बिहार में टॉप पर रहा, वहीं दूसरी तरफ देश के टॉप 50 एयरपोर्ट में दरभंगा एयरपोर्ट का नाम शामिल हो गया है।

दरअसल, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट द्वारा जारी 30 जनवरी के आंकड़ों के अनुसार, जहां 80 फ्लाइट के साथ 9140 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से आवाजाही की, वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट के साथ कुल 1283 यात्रियों ने आवाजाही की। 30 जनवरी को जहां प्रत्येक फ्लाइट पर पटना में यात्रियों का औसत 114 रही, वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों का औसत पटना से कहीं ज्यादा रहा। दरभंगा से यह आंकड़ा हर फ्लाइट पर 160 यात्रियों के ऊपर रहा।

बता दें कि पटना से कुल 40 विमानों ने उड़ान भरी और 40 विमानों ने पटना में लैंड किया। इसके अतिरिक्त दरभंगा से कुल 4 विमान ने लैंडिंग और 4 विमान ने टेकऑफ किया। इसके अतिरिक्त यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के बाद अब स्पाइसजेट दरभंगा से दिल्ली के बीच एक और नई फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static