दलित और सामान्य वर्ग के लोग RJD को फिर सिखाएंगे सबकः सुशील मोदी

9/8/2020 11:27:00 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्य विपक्षी राजद पर दलित की हत्या होने के बाद पीड़ित परिवार को नौकरी देने और आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण को दस प्रतिशत आरक्षण का विरोध करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दलित और सामान्य वर्ग के लोग इस बार फिर राजद को सबक सिखाएंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दलित की हत्या पर पीड़ित परिवार को नौकरी देने का विरोध करने वाला राजद क्या घोषणा कर सकता है कि उन्हें मौका मिला तो बिहार में हर तरह की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नौकरी बंद कर दी जाएगी। जो लोग ऊंची जाति के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने तक का विरोध करते हैं, वे उनके हितैषी बनने के लिए आश्रित को नौकरी देने में समानता की दुहाई दे रहे हैं। दलित और सामान्य वर्ग के लोग मिल कर राजद को फिर सबक सिखाएंगे।''

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी हादसे या वारदात में मौत होने पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग अक्सर की जाती है। लेकिन, जब सरकार ने दलित समाज के व्यक्ति की हत्या होने पर अपनी पहल पर नौकरी देने की घोषणा कर दी तब इसका क्यों विरोध किया जाने लगा।

Ramanjot