VIDEO: Cyclone Mocha: Katihar में चक्रवाती तूफ़ान ' मोचा' ने मचाई तबाही, सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी केले की फसल बर्बाद

5/21/2023 2:55:10 PM

कटिहारः कटिहार में इन दिनों किसान खासा परेशान हैं क्योंकि बीते दिनों इलाके में आये चक्रवाती तूफ़ान ' मोचा ' ने तबाही का मंजर फैला रखा हैं। सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी केले की फसल बर्बाद हो गयी हैं। फिलहाल , कृषि विभाग इस बात का पता लगाने में जुटा हैं कि कितने भूभाग पर केले की फसल बर्बाद हुई हैं ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सकें। यह तस्वीर कटिहार की हैं जहां साइक्लोन ' मोचा ' ने केले की फसल को तबाह कर डाला हैं। कुछ घंटे के लिये आयी तेज हवाओं और आंधी - तूफ़ान ने खेतों में खड़े केले के पेड़ों को मरोड़ डाला... खड़ी फसल चन्द पलों में देखते ही देखते टूटकर गिर पड़े। ख़ास बात तो यह हैं कि तबाही का यह मंजर उस समय आया जब... कुछ दिनों के बाद फसल कटकर बाजारों में जाने वाले थे। किसान राहुल बताते हैं कि उसने महाजनों और बैंकों से कर्ज लेकर केले की फसल लगायी थी। घर में मां बीमार हैं, सोचा था.... केले की आमदनी आएगी तो महाजनी के कर्ज चुकता के साथ बैंकों के लोन देंगे और बीमार माँ का इलाज कराएंगे लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया।

Content Editor

Swati Sharma