बिहार के भागलपुर में बनाए जा रहे थे नकली सर्टिफिकेट, पुलिस ने मारा छापा...6 लोग गिरफ्तार
Thursday, Sep 18, 2025-02:00 PM (IST)

Bhagalpur News: भागलपुर साइबर थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नकली सर्टिफिकेट बनाने वाले साइबर कैफे का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में जाली सर्टिफिकेट तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि घंटापर चौक स्थित एक कॉम्प्लेक्स के सोनू साइबर कैफे में नकली सर्टिफिकेट बनाने का धंधा चल रहा है। कंप्यूटर के माध्यम से जाली प्रमाणपत्र बनाए जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से विभिन्न विद्यालयों एवं बोर्ड की भारी मात्रा में जाली सर्टिफिकेट तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है।