बक्सर में बेखौफ अपराधी, बाइक पर जा रहे 2 दोस्तों पर बरसाई गोलियां

Friday, Nov 27, 2020-12:02 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के इटाढ़ीथाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरूवार को दो दोस्तों को गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगोलपुर निवासी दारोगा यादव का पुत्र बजरंगी यादव अपने दोस्त रंजन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर दाढ़ी बनवाने के लिए चुन्नी जा रहा था। रास्ते में वनसप्ती स्थान के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस बीच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) गोरख राम ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static