VIDEO: पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, परिजन बोले-''पहले भी आरोपी से हुआ था विवाद
Friday, Mar 28, 2025-03:26 PM (IST)
Begusarai Firing News: बिहार(Bihar news) के बेगूसराय (Begusarai) में अपराधियों को हौसले बुलंद है। बीती रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश (old dispute) में फायरिंग(Firing) की इस घटना को अंजाम दिया गया है।