सीतामढ़ी में लूट की बड़ी वारदात...अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक एजेंसी के मुंशी से लूटे 17 लाख रुपए

Sunday, May 16, 2021-09:48 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ बदमाश कानून व्यवस्था को ताक पर रख कर लूट की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है, जहां अपराधियों ने हीरो एजेंसी के मुंशी से दिनदहाड़े 17 लाख रुपए लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जिले के मेजरगंज बाजार स्थित न्यू मेजरगंज ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी के मुंशी ललन सिंह रुपए से भरा बैग सीतामढ़ी स्थित अपने डेरा से लेकर एजेंसी लौट रहे थे। इसी दौरान रीगा सीतामढ़ी पथ में खैरबा चौक से पश्चिम स्कूल के समीप बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर एजेंसी के मुंशी से रुपए से भरा बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए।

वहीं पीड़ित द्वारा इस घटना की जानकारी एसपी हर किशोर राय को दी गई। इसके बाद डीएसपी पीएन साहू सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की विभिन्न चौक चौराहों पर गश्ती बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static