समस्तीपुरः अपराधियों ने पूर्व मुखिया को उतारा मौत के घाट, खेत से शव बरामद

Wednesday, Feb 23, 2022-02:18 PM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार मे समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पूर्व मुखिया की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के केवस निजामत निवासी एवं पूर्व मुखिया राधो राय मंगलवार की शाम घर से स्थानीय बाजार के लिए निकले थे, लेकिन वह घर पर देर रात तक नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। आज सुबह राधो राय का शव गांव के ही एक खेत से बरामद किया गया है।

वहीं सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव के साथ जिले के केवस निजामत चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिसके कारण समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर यातायात बाधित रहा। बाद मे पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त किया गया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static