पूर्व जिला पार्षद और पत्रकार हत्या मामले की हो उच्चस्तरीय जांचः माकपा

11/15/2021 10:14:50 AM

पटनाः बिहार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पूर्णिया के पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत कुमार सिंह और मधुबनी के स्वतंत्र पत्रकार बुद्धिनाथ झा की पिछले दिनों हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की।

माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने रविवार को कहा कि जहरीली शराब कांड में लगभग 50 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत कुमार सिंह और मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में स्वतंत्र पत्रकार बुद्धिनाथ झा की हत्या कर दी गई। इसके अलावा राज्य के कई क्षेत्रों में हो रही आपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि माफिया, अपराधी और पुलिस गठजोड़ को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

राज्य सचिव ने मांग की कि पूर्णिया और मधुबनी में हुई हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी, मृतकों के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static