सीपी ठाकुर ने जातीय जनगणना को बताया बेकार की बात, कहा- इससे बढ़ेगा और भेदभाव

8/25/2021 6:14:15 PM

 

पटनाः बिहार में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने जातीय जनगणना को बेकार की बात करार देते हुए आज कहा कि इससे समाज में और भेदभाव बढ़ेगा।

सीपी ठाकुर ने कहा कि जातीय जनगणना से कुछ भी लाभ नहीं होने वाला, जो लोग इसका राग अलाप रहे हैं उनको शायद यह मालूम नहीं कि सिफर् समाज में और भेदभाव बढ़ेगा। जातीय जनगणना समाज को बांटने की साजिश है। जातिवाद बिहार में अब समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनगणना में जरूरी समझा जाए तो आर्थिक आधार पर आंकड़े लिए जाएं।

भाजपा नेता ने कहा कि अमीर और गरीब सभी जाति में होते हैं। गरीब की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने कहा कि जरूरत है देश में जाति नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर जनगणना हो। बिहार सरकार को इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मामले को लेकर जो गुहार लगाई है वह बेकार की बात है। बेहतर होता कि बिहार में गरीबों की मदद के लिए कोई कार्य योजना बनाकर केंद्र सरकार के सामने लेकर मिलते।

Content Writer

Nitika