पटना AIIMS में जल्द शुरू होगा 2 से 18 साल के बच्चों पर Covaxin ट्रायल, मिली मंजूरी

5/15/2021 7:51:21 PM

पटनाः बिहार के पटना एम्स में इस माह के अंत तक 2 से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके लिए पटना एम्स को मंजूरी मिल गई है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने ट्रायल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक के कोरोना टीके के दूसरे और तीसरे चरण के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी। वहीं एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव ने बताया कि डीजीसीआई से ट्रायल की मंजूरी मिलते ही भारत बायोटेक ने पटना एम्स को इसकी अनुमति दे दी हैै। ट्रायल के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट की कमिटी का गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल भी पटना एम्स में ही हुआ था।

डॉ संजीव ने बताया कि 1000 से 2000 बच्चों पर ट्रायल होगा, इसके लिए एम्स प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को ट्रायल में शामिल करने की अपील भी की है। बता दें कि भारत बायोटेक ने आइसीएमआर के साथ मिलकर कोवैक्सीन को विकसित किया है।

Content Writer

Ramanjot