बेगूसराय के डीएम के वेतन पर कोर्ट ने लगायी रोक,जानिए क्यों?
Friday, Feb 07, 2025-03:15 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_14_094864805court.jpg)
पटना: बेगूसराय जिले के डीएम को बड़ा झटका लगा है। जिला की तेघड़ा मुंसिफ कोर्ट ने जिला प्रशासन की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह कार्रवाई पूर्व दिये गये आदेशों का पालन नहीं करने के कारण दिया है। मामला एक पुराने भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें प्रशासन कोर्ट के निर्देश के बावजूद अब तक कार्रवाई करने में असफल रहा है।
अदालत ने जिला कोषागार को आदेश दिया है कि अगले आदेश तक डीएम का वेतन रिलीज न किया जाए। कोर्ट की ओर से जिला कोषागार पदाधिकारी, बेगूसराय को यह भी निर्देश जारी किया गया है कि इस आदेश की प्राप्ति की तिथि से 7 दिनों के भीतर शपथ पत्र पर तत्काल आदेश का अनुपालन प्रतिवेदन दाखिल करें, अन्यथा उनके विरुद्ध अवमानना एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, जिला मजिस्ट्रेट, बेगूसराय को निर्देश दिया गया है कि वे पूर्व के आदेशों का अनुपालन करते हुए अगली सुनवाई की तिथि तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।