मुश्किलों में घिरे जाप अध्यक्ष पप्पू यादव, कोर्ट ने जारी किया कुर्की जब्ती का आदेश

3/25/2021 1:42:09 PM

पटनाः जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया है। दरअसल, मामला दरभंगा से जुड़ा है, जहां पर 2 जनवरी 2019 को पप्पू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था। पिछले 5 साल से इस मामले में फरार रहने के कारण पूर्व सांसद के खिलाफ यह आदेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिला न्यायालय के प्रथम सीजेएम प्रभाकर झा ने आदर्श आचार चुनाव संहिता उल्लंघन के मामले में पप्पू यादव के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश दिया है। 6 साल पहले साल 2015 में केवटी थाना में पप्पू यादव के खिलाफ आदर्श आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होने वाली है।

बता दें कि इससे पहले इस मामले में पप्पू यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिसके कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। पप्पू यादव के अतिरिक्त अन्य आरोपी बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी पूर्व विधायक पप्पू खां की पत्नी आफरीन सुल्ताना पर भी जमानती वारंट जारी हुआ था। उन्होंने 25 फरवरी 19 को जमानत ले ली थी।

Content Writer

Nitika