बिहार पंचायत चुनावः गया की बेलागंज और खिजरसराय में शुरू होने जा रही मतगणना, तैयारियां पूरी

9/26/2021 11:18:06 AM

 

गयाः बिहार में पहले चरण के 10 जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो चुका है। साथ ही आज पहले चरण की मतगणना भी शुरू हो गई है। वहीं गया जिले की बेलागंज और खिजरसराय में पंचायत चुनावों की मतगणना शुरू होने वाली है।
PunjabKesari
एसपी सिटी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, ''इसके लिए पहले से फोर्स लगाई गई है। अनधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश से रोका जा रहा है, जिन्हें ज़िला प्रशासन ने प्रवेश पत्र दिया है उन्हें ही अनुमति दी गई है।'' वहीं गया ज़िले के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। 6 हॉल बनाए गए हैं, जिसमें 4 हॉल में ईवीएम के माध्यम से मुखिया, वार्ड सदस्य और ज़िला परिषद सदस्यों की मतगणना होगी और 2 हॉल में पंच, सरपंच की बैलेट पेपर के माध्यम से मतगणना होगी। सभी चीजें पहुंच गई हैं।
PunjabKesari
बता दें कि पहले चरण में रोहतास (सासाराम) के दावथ, संझौली, कैमूर (भभुआ) के कुदरागया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशीपुर-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा, बांका के धोरैया में चुनाव हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static