पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना जारी, औरंगाबाद में हुआ विवाद तो खगड़िया में भिड़े 2 पक्ष

10/10/2021 1:44:44 PM

 

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना जारी है। इस दौरान औरंगाबाद के मतगणना सेंटर पर एंट्री को लेकर विवाद हो गया। खगड़िया में मतगणना सेंटर पर अधिकारी और कर्मचारी आपस में भिड़ गए। वहीं मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं बिना पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।

औरंगाबाद के किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में स्थित मतगणना केंद्र में एंट्री को लेकर प्रत्याशी समर्थकों में भिड़ंत हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करवा दिया है। वहीं, खगड़िया में बाजार समिति स्थित मतगणना सेंटर पर कुर्सी पर बैठने को लेकर अधिकारियों से कर्मचारी उलझ गए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष को समझाया। कई कर्मचारियों ने मतगणना केंद्र पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है।

बता दें कि तीसरे चरण में 3,144 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। सबसे अधिक 3020 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसी तरह से पंचायत समिति सदस्य के 3 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। ये निर्वाचन तीसरे चरण के 35 जिलों के 50 प्रखंडों में हुआ है।

Content Writer

Nitika