Bihar Election Result: देर रात तक चल सकती है बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना

11/10/2020 3:12:03 PM

 

पटनाः बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), एचआर श्रीनिवास ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा। साथ ही यह देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 चरण के चुनाव में लगभग 4.10 करोड़ वोट पड़े है। जिनमें से दोपहर 1 बजे तक 1 करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी। पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों (एसी) में कम मतदान केंद्र हैं, मतगणना 24-25 राउंड में संपन्न होगी। लेकिन हमारे पास कुछ एसी भी हैं, जहां 50-51 राउंड होंगे। एचआर श्रीनिवास ने बताया कि औसतन, हमारे पास प्रति एसी गिनती के 30-35 राउंड होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से एनडीए 123 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 107 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

वहीं अधिकारी ने बताया कि अभी तक मतणना में कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है। कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पालन के लिए आयोग ने 2015 विधासनसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी थी। 2015 चुनाव में करीब 65,000 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर इस बार 1.06 लाख कर दिया गया था। इसके चलते ईवीएम भी अधिक इस्तेमाल करनी पड़ी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static