सुशील मोदी ने कहा- अग्निवीरों के लिए कारपोरेट जगत का समर्थन स्वागत योग्य

6/21/2022 10:16:40 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद नौकरी उपलब्ध कराने का संकेत देने के लिए बड़ी कारपोरेट कंपनियों की सराहना की है।


सुशील मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि अग्निवीरों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से विभिन्न सेवाओं में आरक्षण तथा प्राथमिकताओं की घोषणा के बाद बड़ी कारपोरेट कंपनियों ने भी नौकरी के दरवाजे खोलने के जो संकेत दिए, वह सराहनीय है। इससे यह विश्वास बढ़ा कि अब कोई भी अग्निवीर वंचित नहीं रहेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि महिन्द्रा, अपोलो, आरपीजी, बिकॉन और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियों ने अनुशासन तथा कौशल से लैस हो कर सेना से निकलने वाले अग्निवीरों को विभिन्न उद्योगों में अवसर देने के प्रति उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि कारपोरेट जगत की अन्य कंपनियों को भी अग्निवीरों को अवसर देने की घोषणा करनी चाहिए।

Content Writer

Ramanjot