औरंगाबाद में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू, DM व SP ने लगवाया टीका

2/6/2021 5:29:42 PM

औरंगाबादः 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन अभियान लगातार जारी है। इसी बीच औरंगाबाद जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन का काम शनिवार से शुरू हो गया।

कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि इस चरण में जिले के सभी 3100 पुलिसकर्मियों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए दो केंद्र चिन्हित किए गए हैं। अभियान के तहत शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी कोविड का टीका लगवाया।

अधिकारियों को सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने कोविड वैक्सीनेशन का विधिवत प्रमाण पत्र जारी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नए कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static