औरंगाबाद में 12-14 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण आरंभ

3/16/2022 6:20:49 PM

 

औरंगाबादः वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को कोर्बेवैक्स टीकाकरण अभियान आज से औरंगाबाद जिले में शुरू हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर औरंगाबाद में अभियान का उद्घाटन शहर के कन्या उच्च विद्यालय में सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेन्द्र प्रसाद एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पहला कोरोना रोधी टीका शहर के सुभाष नगर के सर्वज्ञ कुमार को दिया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि आज से पूरे जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है, जिसका उदेश्य अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकृत करना है। कोशिश होगी कि शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण किया जा सके।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के जिले के 140000 बच्चों को कोर्बेवैक्स टीका देने का लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हर संभव प्रयास करेगी।

Content Writer

Nitika