बिहार में प्रतिदिन 2 लाख लोगों की होगी कोरोना जांच, CM ने वायरल बुखार को लेकर भी दिए निर्देश

9/11/2021 5:49:46 PM

पटनाः बिहार में कोरोना के खतरे को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। उन्होंने एक दिन में दो लाख कोरोना जांच करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही राज्य में तेजी फैल रहे वायरल बुखार को लेकर अस्पतालों को कुछ निर्देश जारी किए हैं।

अधिकारियों के दिए ये निर्देश
दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच, टीकाकरण और बच्चों में फैल रहे वायरल बुखार को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए। नीतीश ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ, उनका शीघ्र टीकाकरण करवाया जाए।

वायरल बुखार को लेकर रहें अलर्ट
सीएम नीतीश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण में तेजी लाएं। लोगों को सचेत एवं जागरूक करते रहें। साथ ही सीएम ने बच्चों में वायरल बुखार को लेकर भी अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। अस्पतालों में दवा की पर्याप्त उपलब्धता रखें।

कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर नई गाइडलाइन जारी
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोरोना के खतरे को लेकर नई गाइडलाइन जारी की हैं। इसके तहत बाहर से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ सबी सार्वजिनक स्थानों पर अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है।

Content Writer

Ramanjot