बिहार में ओमिक्रॉन का खतराः दुबई से पटना आए 2 विदेशी कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

12/5/2021 4:53:37 PM

 

पटनाः दुबई से पटना आए 2 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों विदेशी नागरिक पिछले 10 दिनों से राजधानी में थे। वहीं पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभाग कुमारी ने दुबई से लौटे 2 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुल 4 लोग एक साथ दुबई से पटना आए हैं। उसमें 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस कारण से कोरोना की पुष्टि के लिए विशेष जांच करवाई जा रही है। साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए सैंपल को ओमिक्रॉन की जांच के लिए भी भेजा गया है। वहीं अब टीम के द्वारा दोनों विदेशी नागरिकों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

बता दें कि गोपालगंज में 5 लोग नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन से प्रभावित अफ्रीकी देशों से आए थे। इनके यहां पहुंचने पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कोविड टेस्ट करवाया था। हालांकि वे किन-किन देशों से आए थे, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।

Content Writer

Nitika