बिहार के हर जिले में कम हुआ कोरोना संक्रमण लेकिन पटना ने बढ़ाई चिंता

7/2/2021 10:01:54 AM

 

पटनाः बिहार के 38 में से 37 जिले में 10 या उससे भी कम कोरोना संक्रमित मिले हैं लेकिन राजधानी पटना में लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है और यहां पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 36 नए पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 128186 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 187 नए पॉजिटिव मिले और 224 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के जमुई जिला में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। शेष 37 में से 36 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 10 या उससे भी कम रही। सिर्फ पटना जिले में 36 नए पॉजिटिव मिले हैं।

बिहार में फिलहाल कोरोना के 1715 सक्रिय मरीज है। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 04 व्यक्ति की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9592 हो गया है।
 

Content Writer

Nitika