एंबुलेंस के अभाव में कोरोना मरीज को ठेले पर अस्पताल ले गए परिजन, समय पर इलाज न मिलने से हुई मौत

5/9/2021 7:46:27 PM

सुपौलः बिहार में जहां एक तरफ कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस महामारी के बीच सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक कोरोना मरीज की एंबुलेंस न मिलने के कारण मौत हो गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला सुपौल जिले का है, जहां पर मरीज के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि हमारा मरीज क्रिटिकल था। हमनें एंबुलेंस के लिए कंट्रोल रूम में पोन किया लेकिन कंट्रोल रूम ने मुझे बताया कि इसमें लगभग 30 मिनट लगेंगे, इसलिए हमने उसे गाड़ी में यहाँ (अस्पताल) लाने का फैसला किया। वहीं एम्बुलेंस सेवा पर बेतिया नरकटियागंज उप-मंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. लाल बाबू का कहना है कि मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं? आप देश की स्थिति जानते हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारे 8-9 डॉक्टरों को कोरोना है।
PunjabKesari
बता दें कि इस घटना पर सहायक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने कहा, "रोगी गंभीर स्थिति में यहां आया था, उसका ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर 60 था। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन, एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण मृत्यु नहीं हुई है।"
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static