बिहार में कोरोना ने ली 10 और लोगों की जान, मरने वालों की संख्या बढ़कर 484

8/14/2020 9:54:19 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 10 और मरीजों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 484 हो गई। वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 94,459 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में हुई 10 मौत के मामलों में से गया एवं रोहतास में दो-दो, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बिहार में बुधवार अपराह्न 4 बजे से गुरुवार 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 3,906 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में संक्रमित मामले बढ़कर 94,459 हो गए हैं।

बता दें कि अब तक पटना में 91, भागलपुर में 40, गया में 31, रोहतास में 26, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, भोजपुर एवं मुजफ्फरपुर में 19-19, वैशाली में 18, पूर्वी चंपारण में 17, समस्तीपुर में 15, बेगूसराय में 13, सारण में 14, दरभंगा, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, सिवान में 10, अररिया में 9, कैमूर में 8, जहानाबाद में 7, औरंगाबाद, खगड़िया एवं सुपौल में 6-6, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढ़ी में 5-5, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया में 4-4, शेखपुरा में दो तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में 1-1मरीज की मौत हुई है।

Edited By

Ramanjot