बिहार में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से नीचे, 24 घंटे में 5920 नए Positive मिले तो 11216 हुए ठीक

5/18/2021 8:54:15 AM

पटनाः बिहार में लॉकडाउन का ही परिणाम है कि संक्रमण की दर अब घटकर 4.72 प्रतिशत तथा संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 5920 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं 11216 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 125342 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 5920 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 11216 संक्रमित ठीक हुए हैं। बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.72 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गई है जबकि 05 मई को लॉकडाउन लगाए जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी। उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 69697 हो गई है।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 96 संक्रमित की जान गई। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 3928 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर सबसे अधिक 20 लोगों ने पटना में जान गवांई है। इस अवधि में सर्वाधिक 1189 कोरोना पॉजिटिव पटना में हीं मिले हैं।

Content Writer

Ramanjot