भागलपुरः कोरोना संक्रमित मरीज को ICU से बाहर लाना परिजनों को पड़ा भारी, हुई मौत

7/24/2020 3:20:59 PM

 

भागलपुरः बिहार में जहां एक तरफ कोरोना का संकट गहराता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ संकट की इस घड़ी में परिजनों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, डॉक्टरों के मना करने के बावजूद भी परिजन कोरोना संक्रमित मरीज को आईसीयू से बाहर ले गए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मामला भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहां पर 19 जुलाई को किसी तरह एक गंभीर मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया। इसी बीच परिजनों ने कहा कि आईसीयू में मरीज का दम घुट रहा है। उसे खुले में ताजा हवा की जरूरत है। डॉक्टर के मना करने के बावजूद भी परिजन उसे बाहर ले गए। परिजनों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। इतना ही नहीं मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ है। डॉक्टरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिजनों ने मरीज को बाहर ले जाने के दौरान पीपीई किट भी नहीं पहनी हुई थी। इसके अतिरिक्त वह मरीज को आईसीयू बेड और ऑक्सीजन ट्रॉली के साथ ही बाहर ले आए थे।

Nitika