बिहार में 7290 पहुंचा कोरोना संंक्रमितों का आंकड़ा, एक दिन में मिले 250 पॉजिटिव केस

6/20/2020 10:31:10 AM

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 250 लोगों के कोरोना की चपेट में आने से की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 7290 हो गई। वहीं 137 संक्रमितों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार देर शाम जारी जांच रिपोर्ट में गोपालगंज जिले में 28, सीवान में 19, सहरसा में 16, मुजफ्फरपुर में 15, बेगूसराय और कैमूर में आठ-आठ, पूर्णिया में पांच, पूर्वी चंपारण और नालंदा में तीन-तीन, पटना और शिवहर में दो-दो तथा मुंगेर, नवादा और सारण में एक-एक समेत 112 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले दोपहर को आई रिपोर्ट में 138 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इसके अलावा पांच और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया।

Edited By

Ramanjot