सियासी गलियारों में फैलता जा रहा कोरोना का संक्रमण, वैशाली से LJP सांसद वीणा देवी में हुई पुष्टि

7/9/2020 11:16:03 AM

 

वैशालीः बिहार में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आम लोगों के बाद अब विधायक से लेकर सांसद तक इसकी चपेट में आने लगे हैं। हाल ही में सीएम आवास में कोरोना की एंट्री हुई थी। वहीं अब वैशाली से लोजपा सांसद वीणा देवी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें इलाज के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सांसद वीणा देवी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है। वीणा देवी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच हुई है और अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उनका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है। बता दें कि पटना मेयर का बेटा, भाजपा विधायक गायत्री देवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।
 

Nitika