बिहार में कोरोना के मामले बढ़कर 2,12,704, अब तक 1,058 लेागों की गई जान

10/27/2020 9:52:35 AM

पटनाः बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के 513 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,12,704 हो गए जबकि नौ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,058 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में जुलाई के बाद पहली बार उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 10,000 के नीचे रहा है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार 15 अगस्त को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 32,715 हो गई थी जो अब 9,639 है। यह राज्य में अब तक सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के पांच फीसद से भी कम है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,087 मरीज ठीक हुए हैं जिसके साथ ही 2,02,007 रोगियों को कोविड-19 संक्रमण से निजात मिल गया है। विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.97 फीसद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static