बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 349 पॉजिटिव केस

7/4/2020 4:47:04 PM

पटनाः बिहार में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। शनिवार को राज्य के 28 जिलों में एक साथ 349 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11460 हो गई है। वहीं अबतक 8211 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को जारी स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में सहरसा जिले में सबसे अधिक 53 पॉजिटिव पाए गए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 44, गया में 34, पटना और सारण में 24-24 तथा पश्चिम चंपारण में 21 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को 428 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 84 हो गया।

Edited By

Ramanjot