दलित को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर बिहार कांग्रेस में विवाद, नेताओं ने की उच्च जाति के अध्यक्ष की

7/17/2021 12:33:49 PM

पटनाः बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी में अब नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इस विवाद का मुख्य कारण कांग्रेस का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाना है। पार्टी के कई नेता एक दलित को पार्टी प्रमुख बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने पार्टी प्रमुख के लिए विधायक और दलित नेता राजेश कुमार राम का नाम आगे बढ़ाया था, जिसे लेकर पार्टी में विवाद खड़ा हो गया। पार्टी के कई नेताओं का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष उच्च जाति का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास अब सिर्फ कुछ उच्च जाति के क्षेत्रों में ही वोटर बेस बचा है। वहीं अगर किसी दलित को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाता है तो यह वोटर बेस भी बिखर सकता है।

बता दें कि बिहार कांग्रेस में दो धड़े हैं। जिनमें एक धड़ा उच्च जाति का प्रदेशाध्यक्ष चाहता है, वहीं दूसरे धड़े का कहना है कि भक्त चरण दास ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस जॉइन की और वे बिहार कांग्रेस के लिए बाहरी नेता हैं।

Content Writer

Ramanjot