''महिला आरक्षण के नाम पर बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं आ जाएंगी आगे'', RJD नेता सिद्दीकी का विवादित बयान

9/30/2023 11:47:00 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में राजद (RJD) नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं आगे आ जाएंगी।

दरअसल, मुजफ्फरपुर में  शुक्रवार को राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं आगे आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है।

वहीं, ऐसे में कहा जा सकता है कि राजद के महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के द्वारा महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान से सियासत तेज हो गई है, बीजेपी आरजेडी पर लगातार हमलावर हो रही है। बता दें कि महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी जरूर मिल गई है, लेकिन अभी भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है।

Content Editor

Swati Sharma