बिहार में कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी... 24 घंटे में मिले 169 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 856

4/28/2023 12:02:25 PM

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 169 नए मामले सामने आए। इसमें सबसे अधिक 99 मामले पटना के हैं। वहीं इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 856 हो गई हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में मिले 169 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48 हजार लोगों की कोविड जांच की गई, जिसमें 169 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 99 मामले केवल राजधानी पटना से हैं, जबकि पश्चिम चंपारण से 11 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही सहरसा में 14 और भागलपुर में 11 नए केस सामने आए हैं। इधर, राजधानी पटना में 459, गया में 39, भागलपुर में 67, पूर्णिया में 29, पश्चिम चंपारण में 28 और खगड़िया में 37 केस एक्टिव हैं। 28 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 856 हो गई है। ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनमें टीका के दोनों डोज लेने वाले भी कोविड पॉजिटिव हो गए।

पटना के इन मोहल्लों में मिल रहे ज्यादा केस
राजधानी पटना के इन मोहल्लों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसमें पटना सिटी, बेली रोड, कंकड़बाग, फतुहा, बुद्ध मार्ग, पुनपुन, मीठापुर, महेंदू, सुल्तानगंज, अगमकुआं, राजेंद्र नगर आदि मोहल्ले शामिल हैं। वहीं, बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई। पीएमसीएच के वरीय पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. बीके चौधरी ने कहा कि कोरोना जिस तरह से बढ़ रहा है। उस स्थिति में लोगों को बूस्टर डोज लेनी चाहिए।

 

Content Editor

Swati Sharma