VIDEO: बिहार में हो रहा विराट रामायण मंदिर का निर्माण, टाटा कंसल्टिंग करेगी सुपरविजन
Thursday, Dec 21, 2023-04:09 PM (IST)
पटना: बिहार के पूर्वी चम्पारण में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर अब टाटा कंसल्टेंसिंग की देखरेख में बनेगा। आपको बता दें कि अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम जानकी मार्ग पर स्थित 140 एकड़ भूमि पर इस विराट रामायण मंदिर का निर्माण बिहार में महावीर मंदिर न्यास की ओर से कराया जा रहा है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और देश में कई मेट्रो प्रोजेक्ट और मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का सुपरविजन करने वाली टाटा कंसल्टेंसिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ महावीर मंदिर न्यास के बीच MOU साइन किया गया। अब तक फिलहाल विराट मंदिर निर्माण की पाइलिंग का काम करीब 70 फीसदी हुआ है। बाकी काम मार्च 2024 तक पूरा हो जायेगा।