सारण में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर बोला हमला, पोकलेन मशीन में लगाई आग

4/8/2021 3:38:29 PM

छपराः बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बिजली का टावर लगा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हमला बोला। इस दौरान अपराधियों ने विद्युत कार्य में लगे एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मकेर थाना क्षेत्र से पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर के लिए 1.32 लाख विद्युत तार को पोल के माध्यम से लगाया जा रहा है। इसके लिए बेस कैम्प मकेर थाना क्षेत्र के गंज मंसुरिया दियारा में बनाया गया है। बुधवार की देर रात करीब 12 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने उक्त बेस कैम्प पर पहुंच कर वहां सो रहे सभी मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि बेस कैम्प के मैनेजर ने इस मामले की सूचना आज मकेर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मकेर थाना पुलिस के साथ ही मढ़ौरा के पुलिस उपाधीक्षक इंद्रजीत बैठा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी नक्सली संगठन ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की है।

Content Writer

Ramanjot